विकास कार्यों हेतु खनिज न्यास फण्ड से 8.88 करोड़ की राशि स्वीकृत
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की शासी परिषद की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। समिति द्वारा जनपद के विकास हेतु प्राथमिकता के आधार पर 8 करोड़ 88 लाख रूपये के प्रस्ताव पास किये गये। बैठक में जिलाधिकारी सहित सभी सदस्यों ने उच्च प्राथमिकताओं में शामिल शिक्षा, चिकित्सा आदि कार्यों को प्राथमिकता से शामिल करने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि खनिज न्यास फण्ड के अन्तर्गत प्राथमिकताओं के आधार पर विधानसभावार कार्यों का अनुमोदन किया जायेगा। डीएम ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए योजनाएं प्रस्तावित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य प्राथमिकताओं के आधार पर अपनी अपनी योजनाएं उपलब्ध करायें ताकि परीक्षण कराते हुए मानकों के अनुरूप योजनाओं का शामिल किया जा सके। बैठक में विधायकों एवं समिति सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव देने के साथ ही अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों हेतु जानकारी दी। बैठक में विधायक वीरेंद्र जाति, अनुपमा रावत, मौहम्मद शहजाद, आदेश चौहान,विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर ममता राकेश, फुरकान अहमद, विधायक प्रतिनिधि हरिद्वार सुमित भार्गव, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, सीएमओ डॉ.आरके सिंह, एसडीएम मनीष सिंह, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विष्णु दत्त बेंजवाल, ईई पीडब्लूडी दीपक कुमार, खनन अधिकारी मोहम्मद काजिम रजा आदि उपस्थित थे।