सिडकुल थाना पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, एक तस्कर हुआ घायल
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में बीती देर रात नवोदय नगर में सेंट्रों कार सवार गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगने के बाद उसको गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे। मुठभेड़ में घायल तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी सिटी पकंज गैरोला समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी जुटाने के बाद अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से घायल तस्कर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। पुलिस टीमे काम्बिंग कर फरार दोनों तस्करों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। वहीं एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि कट्रोल रूम को सूचना मिली कि सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में सेंट्रो कार सवार कुछ संदिग्ध बछड़ा चोरी कर ले गये है। सूचना पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने अपनी पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान सेंट्रो कार नजर आने पर पुलिस टीम ने उसको रोकने का सकेंत दिया। लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फॉयर कर दिया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि कार सवार बदमाश मौके से भाग खड़े हुए इसी दौरान पुलिस से बचकर भागने के दौरान उनकी कार पेड से टकरा गयी। बदमाशों ने कार से उतर कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। तभी एक बदमाश के पैर में गोली लगने पर उसको दबोच लिया। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे। घायल गौ तस्कर की पहचान प्रदीप निवासी नुकड़ सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस टीमे फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हैं। गौ तस्करों ने कुछ दिन पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्र में गौ तस्करों ने एक गाय को कार में डालने का प्रयास किया गया था। लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके थे। गौ तस्करों पर कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस टीम फरार दोनों बदमाशां को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।