देहरादून

परिवहन द्वारा गली मोहल्लों में चालान कार्यवाही से परेशान ई-रिक्शा चालकों में सरकार के प्रति आक्रोश

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून जिले में परिवहन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत हरिपुर कलां में गली मोहल्लों में ई-रिक्शा चालकों पर अनावश्यक रोड टैक्स के नाम पर चालानी कार्यवाही करने से परेशान किया जा रहा है। जबकि ईरिक्शा चालकों को मुख्य मार्गों पर रिक्शा चलाने पर पुलिस द्वारा मना किया जा रहा है। वहीं परिवहन विभाग द्वारा अनावश्यक चालानी कार्यवाही से परेशान ईरिक्शा चालकों ने विभाग से सवाल किया कि आखिर ईरिक्शा चालकों को जब मुख्य मार्गों पर जाने से रोका जा रहा है जिससे ई रिक्शा चलाने वालों का रोजगार चौपट हो गया है, जिस कारण से वह अपने परिवार का पालन करने से भी मजबूर हो रहे हैं। वहीं उत्तराखंड सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए ई रिक्शा चालकों ने बताया कि कई ई रिक्शा चालक कर्ज लेकर अपने परिवार का पालन करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। वहीं आए दिन परिवहन विभाग एवं पुलिस द्वारा मुख्य मार्गों पर ईरिक्शा चलाने पर चालकों को बिना वजह से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे उनके सामने रोजी रोटी संकट पैदा हो रहा है। जिससे वह कर्ज तक चुकाने में लाचार हो रहे हैं। वहीं इन दिनों देहरादून परिवहन विभाग द्वारा हरिपुर कलां क्षेत्र में ई रिक्शा चलाने पर भी चालानी कार्यवाही से परेशान होकर ई रिक्शा चालकों ने ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जखमोला से मदद की गुहार लगाई, जिस पर मनोज जखमोला द्वारा भरोसा दिलाया गया कि ई रिक्शा चालकों को परिवहन विभाग द्वारा अनावश्यक चालानी कार्यवाही नहीं की जाएगी। वहीं ई रिक्शा चालकों द्वारा परिवहन विभाग से मांग करते हुए कहा कि ई रिक्शा चालकों को रूट निर्धारित किए जाएं, जिससे ई रिक्शा चालक समय पर बैंक की किस्त व रोड टैक्स जमा कर सके। इस दौरान दिनेश चंद भट्ट विक्की शर्मा, कृष्ण चौहान, रोशन सिंह, बॉबी, प्रदीप कुमार, सोनू कुमार, कृष्ण कुमार, अर्जुन, कांता प्रसाद, सौरव, रवि धालीवाल, राठी सिंह व अन्य रिक्शा चालक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button