लक्सर

अवैध कब्जे की शिकायत से नाराज दबंगो ने शिकायतकर्ता के साथ कि मारपीट

शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की दी धमकी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के जसपुर रंजीतपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती की जा रही है, जिसकी शिकायत एक ग्रामीण द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष की गई जहां से सभी अवैध कब्जाधारियों से कब्जा मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए गए। इसके बाद कुछ दिन पहले लक्सर प्रशासन द्वारा कुछ लोगों से अवैध कब्जा हटवा दिया गया, लेकिन कुछ लोगों ने खड़ी फसल को काटकर कब्जा मुक्त करने की बात कही, जिस पर प्रशासन ने उन्हें समय सीमा देते हुए छोड़ दिया। वहीं दबंग कब्जाधारी द्वारा शिकायतकर्ता के साथ लगातार अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, वहीं बृहस्पतिवार की शाम को शिकायतकर्ता जब अपने घर लौट रहा था तो दबंग कब्जाधारियों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर दी, पीड़ित के द्वारा शोर मचाने पर चारों ओर से आते लोगों को देखकर आरोपी भाग गए। पीडित द्वारा मामले की शिकायत लक्सर उप जिलाधिकारी से की गई है उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच लक्सर कोतवाल को सौंप दी है, साथ ही निर्देशित किया गया है कि मामले की तत्काल जांच कर कार्रवाई करें और शांति व्यवस्था को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button