उत्तराखंड

जनपद ऊधम सिंह नगर में अपराधियों पर नकेल कसने में कड़ी कार्यवाही कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखण्ड। उत्तराखंड जनपद ऊधमसिंह नगर में अपराधियों पर नकेल कसने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं। जिसमें जनपद के समस्त पुलिस अधिकारीयों को समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी के निर्देशन में जनपद ऊधमसिंह नगर में लगातार अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं वाहन चोरी घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं, तो वहीं खटीमा कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलर्स व्यापारी की हत्याकाण्ड मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपीयों की तलाश हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा आठ घंटे में आरोपीयों की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की गई। जिसमें हत्याकांड के खुलासा कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया व पुलिस टीम को 2500 रुपए ईनाम की घोषणा की गई। वहीं जनपद ऊधमसिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पीडितों को न्याय दिलाने में हरसंभव प्रयास किए गए हैं। अपराधियों के विरूद्ध सख़्त व जनता के प्रति कुशल व्यवहार से पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिसमें अभी तक कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में किसी भी तरह से अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा। अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से पुलिस सेवाएं प्रदान करने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी की जनपद ऊधमसिंह नगर की जनता द्वारा भी सराहना की गई है।

Related Articles

Back to top button