लक्सर

स्कॉलर होम इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक महोत्सव की धूम

पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी ने किया छात्रों का उत्साहवर्धन

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। स्कॉलर होम इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, गढ़वाली और पंजाबी गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियाँ बच्चों की प्रतिभा निखारने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।

ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें मंच का अनुभव प्रदान करते हैं। स्कूल प्रबंधक ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में लगातार कार्य करना है।

वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद सैनी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी की प्रतिभा बेहद उज्ज्वल है। वहीं करण पाल सैनी ने स्कूल प्रबंधन को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button