शिवडेल स्कूल बीएचईएल में हुआ एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन
नन्हे-मुन्नों बच्चों की मस्ती भरी परफॉर्मेंस और रोमांचक खेलों ने जीता दिल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार स्थित बीएचईएल सेक्टर-1 शिवडेल स्कूल में Annual Sports Meet 2025-26 बड़े उत्साह, उल्लास और रंगारंग गतिविधियों के साथ सोमवार को सम्पन्न हुआ। पूरे मैदान में बच्चों की मुस्कान, जोश और रंग-बिरंगे खेलों की चमक देखते ही बन रही थी।

वहीं कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि स्वामी शरद पुरी, स्वामी केशवानंद तथा जगजीतपुर शाखा के प्रधानाचार्य अरविंद बंसल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। वहीं मंच पर छोटे बच्चों ने आकर्षक मार्च-पास्ट, ऊर्जावान मार्शल आर्ट प्रदर्शन, रंग-बिरंगे पॉम पॉम ड्रिल, अंब्रेला डांस और तालबद्ध बाल ड्रिल प्रस्तुत की। इन मनमोहक प्रस्तुतियों ने बच्चों की अनुशासन, तालमेल, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को खूबसूरती से प्रदर्शित किया।

वहीं बच्चों एवं अभिभावकों के लिए विशेष फन गेम्स आयोजित किया गया, जिनमें हूला हूप रनिंग रेस, गोद में हीरो बॉल ज़ीरो से हीरो, मॉर्निंग रेड्डी स्कूल स्टडी, ज़िग-ज़ैग रेस, बैलेंसिंग रेस, पिक पिक ग्लास स्टैक स्टैक फास्ट शामिल थीं। वहीं मम्मियों और पापा ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। पूरे मैदान में तालियों की गूंज और बच्चों की खुशियों की आवाज से उत्साह का वातावरण बना रहा। स्कूल मैनेजमेंट ने प्रतिभागियों और विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि स्वामी शरद पुरी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक और सामाजिक संतुलित विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा किए गए इस उत्कृष्ट आयोजन की प्रशंसा की। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास तक सीमित नहीं होते, बल्कि ये बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, आत्म-संयम, सकारात्मक दृष्टिकोण और टीम स्पिरिट जैसे गुणों का भी विकास करते हैं।

उन्होंने बच्चों को खेलों में पूरे मनोयोग से भाग लेने और हार–जीत को समान भाव से स्वीकार करने की प्रेरणा दी। वहीं सुबह से दोपहर तक चले इस रंगारंग खेल उत्सव को सफहल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों और स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम नन्हे बच्चों और अभिभावकों के लिए अविस्मरणीय यादें छोड़ गया। इस भव्य आयोजन को सफल एवं स्मरणीय बनाने में कॉर्डिनेटर ईशिका ठाकुर, आरती सिंह, प्रीति राठी सहित समस्त प्राथमिक शिक्षकगण तथा खेल शिक्षकगण की सक्रिय सहभागिता एवं गरिमामयी उपस्थिति रही।











