विजिलेंस विभाग की एक ओर बड़ी कार्यवाही, एआरटीओ कार्यालय में घुस लेता कांस्टेबल पकड़ा
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उत्तराखंड प्रदेश में लगातार रिश्वतखोरी के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं जहां राज्य के मुखिया प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात कर रहे हैं तो ही राज्य में बैठे कुछ अधिकारी आदेशों की धज्जियां उड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं, और लगातार दिन पर दिन रिश्वतखोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे ही एक मामला हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र अंतर्गत एआरटीओ कार्यालय का प्रकाश में आया है जहां विजिलेंस ने परिवहन विभाग रुड़की में तैनात कांस्टेबल नीरज कुमार को एआरटीओ कार्यालय से 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नं0 1064 पर शिकायत दर्ज करायी कि उसके भूसे के ट्रक पंजाब से रुडकी आते हैं, जिस पर परिवहन विभाग रूडकी में नियुक्त कांस्टेबल नीरज कुमार द्वारा प्रति ट्रक अवैध रुप से 2500 रुपए हर महीने के हिसाब से 10,000 रुपए रिश्वत की मांग की गयी थी। वहीं बृहस्पतिवार को देहरादून विजिलेंस की टीम द्वारा सहायक परिवहन विभाग कार्यालय रुड़की से कांस्टेबल नीरज कुमार को 10,000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही मामले की जांच की जा रही है और घुस लेते परिवहन विभाग रुड़की में तैनात कांस्टेबल नीरज कुमार से पूछताछ हा की जा रही है। विजिलेंस टीम के छापेमारी से विभाग में हड़कंप मचा रहा।