हरिद्वार

वार्ड नंबर 8 से अनुज गर्ग ने ठोकी दावेदारी, पार्टी नेताओं को सौंपा आवेदन

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। निकाय चुनाव को लेकर सभी वार्डाें से प्रत्याशी अपने आवेदन पार्टियों को सौंप रहे हैं। वार्ड नंबर 8 गऊ घाट से अपने दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के भाई अनुज गर्ग ने हरिद्वार कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर को अपना आवेदन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान महानगर अध्यक्ष कांग्रेस अमन गर्ग ने कहा कि सभी वार्डाे से आवेदन हमें प्राप्त हो रहे हैं और पार्टी का भी आदेश है कि जो भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन सभी का आवेदन लिया जाए। उन्होंने कहा कि हाई कमान ने इस बार नए चहरो पर चुनाव लड़वाने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि टिकाऊ और जिताऊ दावेदार को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा जो भाजपा को परास्त कर बड़ी जीत दर्ज करें। वार्ड नंबर 8 गऊ घाट से आवेदन देने वाले अनुज गर्ग ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रहे। इसी के साथ जो कॉरिडोर भाजपा सरकार लाना चाह रही है उसका हमारे वार्ड से पुरजोर विरोध किया जाएगा। क्योंकि हमारा वार्ड जो है मुख्यत हरकी पौड़ी के पास लगता है। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि जो योजनाएं व्यापारियों या फिर आम नागरिक के हित की ना हो, उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button