हरिद्वार

व्यापारियों से अपील अपना सामान अपनी तय सीमा में रखे: सुनील सेठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। आज महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, जिला महामंत्री संजय त्रिवाल एवं संरक्षक तेज प्रकाश साहू के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपर रोड पर बाजारों में व्यापारियों से अपील करते हुए नाली से आगे का अतिक्रमण हटवाया साथ ही व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि मनसा देवी में श्रद्धालुओं के साथ हुई बेहद दुखद घटना की पुनरावृति हरिद्वार में कभी न हो श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई अवरोध न हो न ही किसी यात्री को परेशानी हो। जिस प्रकार प्रशाशन द्वारा अगले 10 दिनों में बाजारों को अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रस्तावित है हम चाहते है कि हरिद्वार का व्यापारी स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा ले जिससे एक अच्छा मेसेज भी जाए और व्यापारियों का उत्पीड़न भी न हो। सुनील सेठी एवं संजय त्रिवाल ने प्रशाशन से भी अपील की है कि व्यापारियों के व्यापार को प्रभावित करने वाली कोई भी योजना कुंभ मेलो के दौरान पास न की जाए क्योंकि एक व्यापार जोड़ने में पूरी जिंदगी निकल जाती है जिस व्यापार से व्यापारी का पूरा घर चलता हो वो उसकी रोजी रोटी है। हरिद्वार के व्यापारी ने भी आज अपील के दौरान सहयोग देते हुए स्वयं ही अपना सामान नाली से आगे हटाना शुरू कर दिया है जिससे किसी भी यात्री को परेशानी न हो। इस अवसर पर मुख्य रूप से गगन गुगलानी, गोपाल गोस्वामी, दिनेश कुकरेजा, सूरज कुमार, अजय शाह, राजेश अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह, जसवीर पुरोहित, अमन त्रिवाल, सचिन त्रिवाल, सुनील मनोचा, प्रीत कमल, सोनू चौधरी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button