रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कलां में सरेआम वाहन चालकों की मनमानी: चर्चा
हरिपुर कलां बिरला फॉर्म स्थित उमिया धाम आश्रम के बाहर दिन भर सड़कों पर खड़े रहते हैं वाहन

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा जहां प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में कड़े प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं कई जगह लापरवाह पुलिस कर्मी ड्यूटी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते देखे जा सकते हैं। वहीं रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में पिछले काफी समय से बाहर से आने वाले वाहन चालकों व स्थानीय वाहन चालकों की मनमानी करते हुए कानून को ठेंगा दिखाने का काम किया है। लेकिन स्थानीय पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अंजान बन रहे हैं। हरिपुर कलां में आबादी क्षेत्र बढ़ने के साथ ही यहां व्यावसायिक विकास भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिससे यहां दिन भर वाहनों की आवाजाही भी काफी रहती है। वहीं हरिपुर कलां में यात्रियों की सुविधाओं हेतु होटल, आश्रम, गेस्ट हाउस बढ़ते जा रहे हैं। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भी भीड़ देखने को मिलती है। वहीं बिरला फॉर्म स्थित उमिया धाम आश्रम के बाहर वाहन चालकों ने सड़कों पर ही अपने वाहन खड़े कर सरेआम मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों को व स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि पूर्व में कई बार रायवाला थाना पुलिस को भी सूचित किया गया है। उसके बावजूद वाहन चालकों की मनमानी बरकरार है। वहीं शाम के समय स्थानीय महिलाएं, बच्चे, बाजार में खरीददारी करने के लिए निकलती हैं। जहां कई बार ऑटो रिक्शा चालक सवारियों को बैठाने के चक्कर में झगड़ा भी करते हुए दिखाई देते हैं। जिससे आने जाने वाले लोगों को भी डर बना रहता है। पुलिस के उच्च अधिकारीयों को जल्द ही ऐसे वाहन चालकों पर कार्यवाही करनी चाहिए व सभी आश्रम, होटल संचालकों को भी सख्त हिदायत देते हुए सड़कों पर वाहन पार्किंग नहीं किए जाने हेतु निर्देश दिए जाने चाहिए। जिससे यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जा सके।