हरिद्वार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा मनाया गया सेना दिवस

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। सेना दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वर के सभागार भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज नालसा थीम सांग एक मुठ्ठी आसमान से किया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी संचालक श्रीमती संगीता भारद्वाज रिटेनर अधिवक्ता द्वारा दी गयी। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों सहित उनके परिवार जन उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना वीर परिवार सहायता योजना, 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर द्वारा दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा की गई, जिसमें उन्होंने समस्त पूर्व सैनिकों को संबोधिक करते हुए कहा कि हमारी स्वतंत्रता इसलिए सुरक्षित है क्योंकि हमारी भारतीय सेना का साहस अदम्य है। हम अपने घरों में इसलिए चैन से सो पाते हैं क्योंकि सरहद पर हमारे सैनिक हमारी सुरक्षा हेतु समर्पित हैं। आज उन सभी सैनिकों को याद करने का नमन करने का दिवस है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार सभी सैनिकों के लिए विधिक सहायता हेतु सदैव तत्पर है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों द्वारा अपनी समस्याऐं बताई गयी एवं उनकी समस्याओं को सुना गया तथा साथ ही पूर्व सैनिकों के परिवारजनों से आये बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। जिसके उपरान्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश नरेद्र दत्त, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रट संदीप कुमार एवं सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर द्वारा प्रतिभागियों को सम्मान पत्र आवंटित किये गए एवं सबका आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button