रुड़की

रुड़की के अर्पित कुमार ने सिविल सेवा में चयन होने पर बढ़ाया नगर का गौरव

वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार, पूजा नंदा, पंडित दिनेश कौशिक, बबलू सैनी व पंकज नंदा ने किया भव्य सम्मान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की।नगर के युवा अर्पित कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत, निष्ठा और समर्पण से देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में शानदार सफलता प्राप्त की है।अर्पित कुमार की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल उनके परिवार का,बल्कि समस्त रुड़की वासियों का गौरव भी बढ़ाया है। नगरवासियों में अर्पित कुमार की सफलता को लेकर खुशी की लहर है। इस विशेष उपलब्धि के उपलक्ष्य में नगर के प्रमुख समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार, पूजा नंदा, पंकज नंदा, राजकुमार, बबलू सैनी एवं दिनेश कौशिक, सुजल कौशिक द्वारा अर्पित का भव्य स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।समारोह में सभी गणमान्य अतिथियों ने अर्पित कुमार को पुष्पगुच्छ, शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा कि अर्पित कुमार जैसे युवाओं की सफलता से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।कहा कि अर्पित ने यह सिद्ध कर दिया है कि निरंतर परिश्रम और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।पूजा नंदा ने अर्पित को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी।पंकज नंदा ने भी अर्पित की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि सिविल सेवा जैसी कठिन परीक्षा में चयनित होना अत्यंत गर्व का विषय है और अर्पित ने रुड़की नगर का नाम रोशन किया है।राजकुमार ने युवाओं को अर्पित से प्रेरणा लेने का संदेश दिया और उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहने की सलाह दी।पूर्व पालिकाध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक ने भी अर्पित को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वह प्रशासनिक सेवा में अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से देश और समाज की सेवा करेंगे।

Related Articles

Back to top button