लक्सर में एआरटीओ व एसडीएम ने चलाया संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में मचा रहा हड़कंप
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में एआरटीओ रुड़की व लक्सर एसडीएम ने एक साथ मिलकर नगर के बालावाली तिराहे पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एआरटीओ ने 8 ईरिक्शा सीज की व 15 ईरिक्शा चालकों के मौके पर ही चालान काटे। बता दे एआरटीओ व एसडीएम की इस संयुक्त कार्रवाई से लक्सर के वाहन चालकों में भी इस दौरान हड़कंप मचा रहा। एआरटीओ कृष्णा चंद व एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया हरिद्वार जिला अधिकारी के निर्देश पर ऐसे ईरिक्शा चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, जो नियम विरुद्ध ईरिक्शा चला रहे हैं और अन्य वाहनों को भी प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने बताया जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है जिनकी फिटनेस पूरी तरह से सही नहीं है और जिनमें अन्य तरह की कोई कमी पाई गई है, ऐसे 8 ई रिक्शा को उनके द्वारा सीज किया गया हैं, और 15 के चालान भी किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।