आर्य समाज बीएचईएल का 61वां वार्षिकोत्सव भव्यता के साथ शुरू
आर्य समाज ने राष्ट्र और मानव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है: विनय आर्य

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। आर्य समाज सेक्टर 1 BHEL (भेल) हरिद्वार द्वारा आयोजित 61वें वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में यज्ञ, वैदिक भजन, प्रवचन और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य ने कहा कि आर्य समाज राष्ट्र और मानव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आर्य महा सम्मेलन के विषय में जानकारी प्रदान की और सभी आर्यजनों को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि आज समाज को एक होने की आवश्यकता है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि आर्य समाज ने हमेशा राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए कार्य किया है। इस ऐतिहासिक कार्य में भेल हरिद्वार की आर्य समाज संस्था की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

उत्तराखंड आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान डीपी यादव ने कहा कि आज हिंदू समाज के और अधिक संगठित होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पश्चिम की संस्कृति हमारे यहां पर अपनी घुसपैठ पूरी तरह से कर चुकी है और हमें पहनावे से लेकर खान-पीन तक में पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में आर्य समाज को और अधिक जिम्मेदारी से हिंदू समाज की रक्षा के लिए आगे आना होगा।

इससे पूर्व आज के यज्ञ में श्री गिरधारी लाल चंदवानी परिवार मुख्य यजमान बना और यज्ञ आचार्य योगेश शास्त्री के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पतंजलि योग पीठ के आचार्यकुलम के बच्चों ने अपने सुंदर भजनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, और कल होने वाले यज्ञ के लिए उत्साह बढ़ाया। आचार्य वेदव्रत ने यज्ञ की महिमा का विस्तार से वर्णन किया, जिससे सभी उपस्थित लोगों को ज्ञान और आध्यात्मिकता की प्राप्ति हुई। आर्य समाज बीएचईएल (भेल) हरिद्वार के अध्यक्ष एवं भेल के पूर्व कार्यपालक निदेशक डॉ बलवीर तलवार ने बताया कि भेल आर्य समाज के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।

डॉ. बलवीर तलवार ने बताया कि वार्षिकोत्सव समारोह के समापन समारोह अवसर पर कल रविवार को सुबह 8:00 से 31 कुंडीय राष्ट्र कल्याण यज्ञ शुरू होगा और जो सुबह 10:00 बजे तक चलेगा। साथ ही ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।उसके बाद भजन प्रवचन और भोजन प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर महेंद्र आहूजा, श्रीमती संतोष, ज्योति आर्य,आर्य समाज के जिला प्रधान डॉ श्याम सिंह आर्य, मंत्री वीरेंद्र आर्य, आर्य वीर दल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य योगेंद्र मेधावी, श्रीमतीअमरेश, मदन सिंह, ओपी बत्रा एवं आर्य समाज संस्था के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य आदि में उपस्थित थे।











