हरिद्वार

हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार जनपद पुलिस कर रही अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही

कनखल थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता 24 घंटे के भीतर शातिर चोर को किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार जनपद में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु लगातार कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं जिसमें अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। वहीं हरिद्वार कनखल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसमें कनखल थाना पुलिस टीम की कड़े प्रयास से 24 घंटे के भीतर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है। कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सतनाम सिंह निवासी सर्वप्रिय बिहार व श्याम सुंदर पारिक निवासी आईआईटी जगजीतपुर द्वारा कनखल थाना पुलिस को तहरीर दी गई कि मध्य रात्रि के समय उनके आवास पर एक चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जो कि सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहा है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मामला दर्ज किया गया जिसके बाद थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत द्वारा मामले को गंभीरता को लेते हुए तत्काल चोर की तलाश शुरू कर दी जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गई। पुलिस टीम द्वारा कड़े प्रयास के फलस्वरूप गहन सुरागरसी पतारसी अभियुक्त विकास पुत्र विष्णु निवासी चीला कॉलोनी थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल को हेलीपैड बैरागी कैंप से चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदि है जो कि पूर्व में भी थाना पटेलनगर देहरादून से एक स्कूटी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। वहीं कनखल थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि किसी भी तरह से अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धनराम शर्मा, कां० उमेद सिंह, कां० विशन सिंह चौहान शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button