जेल में बंद अनीस के रिहा होते ही समर्थकों ने दिखाई गुंडई, एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा हुआ दर्ज
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। कभी नगर विधायक का खासम खास रहा और स्वयं को विधायक प्रतिनिधि बताने वाला करोड़ों के धोखाधड़ी मामले में करीब सवा साल से जेल में बंद कान्हापुर निवासी अनीस आखिर जमानत पर जेल से रिहा हो ही गया। रुड़की उपकारागार से जमानत होने पर बाहर आने के बाद जहां दर्जनों समर्थकों ने उसका बड़ी गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया।