रुड़की

जेल में बंद अनीस के रिहा होते ही समर्थकों ने दिखाई गुंडई, एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा हुआ दर्ज

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। कभी नगर विधायक का खासम खास रहा और स्वयं को विधायक प्रतिनिधि बताने वाला करोड़ों के धोखाधड़ी मामले में करीब सवा साल से जेल में बंद कान्हापुर निवासी अनीस आखिर जमानत पर जेल से रिहा हो ही गया। रुड़की उपकारागार से जमानत होने पर बाहर आने के बाद जहां दर्जनों समर्थकों ने उसका बड़ी गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया।

Oplus_16777216
वहीं उसकी रिहाई की खुशी में जमकर आतिशबाजी भी की गई। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई और आने-जाने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा, यही नहीं बल्कि आरोपी ने अपनी गाड़ी पर विधायक प्रतिनिधि का बोर्ड लगाकर होटल बजाते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का भी उल्लंघन कर समर्थकों के साथ रैली निकाली।
Oplus_16777216
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर अनीस तथा उनके समर्थकों के खिलाफ गंगनहर में मुकदमा दर्ज किया गया है। अनीस तथा उसके समर्थकों और उसके वाहनों में लगे हूटर के संबंध में भी आवश्यक कार्रवाई जुटाई जा रही है।
Oplus_16777216
पुलिस के अनुसार कथित विधायक प्रतिनिधि अनीस पुत्र यामीन, ग्राम कन्हापुर निवासी की जेल से छूटते ही एक बार फिर मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। अब देखना यह होगा कि पुलिस द्वारा इस कथित विधायक प्रतिनिधि पर कब तक करवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button