हरिद्वार

धामी सरकार सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ त्यौहार पर देगी तोहफा, क्या रहेगा अवकाश

चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। जहां उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोगो को हर सुविधा मुहैया करा रहे हैं तो वही धामी सरकार त्यौहारों से लेकर जयंतियों पर अवकाश घोषित कर एक मुकाम हासिल कर रहे हैं। चर्चा है कि क्या धामी सरकार सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ त्यौहार पर अवकाश घोषित किया जाएगा या नहीं। साथ ही शिक्षण संस्थानों में जहाँ वर्ष में विभिन्न कारणों से अवकाश होना सामान्य बात है तो वही हमारे समाज में जहाँ महिलाओं को नारी शक्ति के तुल्य सम्मान दिया जाता है। नारी सशक्तिकरण की बड़ी बड़ी बात की जाती है ये बात सनातन धर्म के करवाचौथ त्योहार पर क्यो खोखली साबित हो जाती है? अन्य विभाग की बात तो दूर समाज को शिक्षित करके देश को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मुश्किल ही कोई ऐसा स्कूल, कॉलेज होगा जिसका प्रबन्धन अपने यहाँ महिला शिक्षकों को करवाचौथ त्योहार पर अवकाश देकर अपनी स्वस्थ और बड़ी सोच का परिचय दिया हो। छात्र छोटे हो या बड़े उनको पढ़ाने में करवाचौथ का वर्त रखने वाली महिला की ऊर्जा तो लगेगी ही ऐसे में उससे किसी भी प्रकार का कार्य लेना पाप से कम नही है। इस से भी दुःखद बात तब होती है जब किसी शिक्षण संस्थान के प्रबन्धन में महिला की भागीदारी हो उसके बावजूद वह अन्य महिला के बारे में चिंतन और आवश्यक कदम न उठाये। शायद शिक्षा के इसी स्तर के चलते हमारे समाज से निरंतर नैतिकता का पतन हो रहा है और शिक्षित युवा पीढी सड़को और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से अपना बहुमुल्य जीवन बर्बाद कर लेते है। अब देखना यह होगा कि क्या धामी सरकार द्वारा 10 अक्टूबर को पढ़ने वाली करवा चौथ त्यौहार पर महिलाओं की सुविधा को देखते हुए अवकाश घोषित किया जाता है या नहीं यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button