महाराज अग्रसेन के आदर्शो को अपनाकर समाज उत्थान में योगदान करें: अशोक अग्रवाल
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार द्वारा महाराज अग्रसेन जयंती पर देवपुरा स्थित अग्रसेन चौक पर पूजा अर्चना की गयी और फल और ध्वज वितरित किए गए। मुख्य संरक्षक पराग गुप्ता ने कहा कि महाराज अग्रसेन ने आदर्श समाज की स्थापना के लिए कुरीतियों को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि उच्च विचारों से ही समाज प्रगति कर सकता है। मानव सेवा में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि महाराज अग्रसेन के आदर्शो को अपनाकर समाज उत्थान में योगदान देना चाहिए। महाराज अग्रसेन द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण कर समाज व देश की प्रगति में योगदान करें। विनीत अग्रवाल व माध्विक मित्तल ने कहा कि वैश्य समाज देश के विकास में अपना योगदान देता है। महाराज अग्रसेन के आदर्शो का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। शिक्षित समाज ही आदर्श समाज की स्थापना करने में निर्णायक भूमिका निभाता है। अरविन्द अग्रवाल व विनोद मित्तल ने कहा कि महाराज अग्रसेन के विचारों और सिद्धांतों पर चलते हुए श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार समाज सेवा में योगदान कर रहा है। इस अवसर पर पराग गुप्ता, अशोक अग्रवाल, महावीर मित्तल, विनीत अग्रवाल, विनोद मित्तल, विवेक अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता, प्रदीप बंसल, अरविन्द अग्रवाल आदि मौजूद रहे।