हरिद्वार

लगातार बारिश ने बढ़ाई चिंता, बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत पुलिस जवानों ने फैक्ट्री में फंसे 52 व्यक्तियों को सकुशल निकाला बाहर

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट होते ही उत्तराखंड जिले के सभी जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। वहीं रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी है, जगह-जगह बारिश के चलते जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है।

Oplus_16908288
तो वहीं बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत का प्रकाश में आया है जहां एक फैक्ट्री में मूसलाधार बारिश के कारण बरसात का पानी भर गया। पुलिस के जवानों द्वारा 52 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकलना।
Oplus_16908288
मिली जानकारी के अनुसार बहादराबाद पुलिस को तड़के कंट्रॉल रूम से सूचना मिली कि ग्राम अहमदपुर में उत्तम डीसलेरी फैक्ट्री में बाढ का पानी घुसने से वहां पर काम कर रहे 150 कर्मचारी फंस गये है। सूयना पर बहादराबाद पुलिस ने मामले से जल पुलिस और फॉयर बिग्रेड के साथ फैक्ट्री में फंसे 50 कर्मचारियों और 12 ट्रक चालकों को रेस्क्यू करते हुए उनको सुरक्षित स्थान पर भेजा।
Oplus_16908288
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बहादराबाद पुलिस को कंट्रॉल रूप से तडके करीब साढे चार बजे सूचना मिली कि ग्राम अहमदपुर में उत्तम डीसलेरी फैक्ट्री में बाढ़ का पानी घुस गया है जिसमें करीब डेढ़ सौ लोग फंसे हैं। सूचना पर तत्काल थाना बहादराबाद से वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप राठौर, प्रभारी चौकी शांतरशाह उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, रात्रि अधिकारी अपर उप निरीक्षक राकेश सिंह, 4 पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।
Oplus_16908288
जिन्होंने फॉयर बिग्रेड और जल पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर फॉयर बिग्रेड और जल पुलिस के साथ बहादराबाद पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए फैक्ट्री में फंसे 40 कर्मचारियों और 12 ट्रक चालकों को रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थान पर भेजा। बता दें कि हरिद्वार में लगातार मूसलाधार बरसात का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विभाग ने भी जनपद हरिद्वार को रेड अलर्ड जारी किया गया है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधीनस्थों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिये है।

Related Articles

Back to top button