हरिद्वार

हरिद्वार में अष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। अष्टमी के पावन मौके पर श्रद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई। नवरात्रि के आठवें दिन को अष्टमी के रूप में मनाया जाता है, जिसे विशेष रूप से कन्या पूजन के लिए जाना जाता है। इसी क्रम में हरिद्वार के श्रवण नाथ नगर स्थित घरों में अष्टमी पूजन किया गया और कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान कीर्तन मंडली के समस्त सदस्यों ने अपने-अपने आवास पर आयोजन किया। जहां नौ कन्याओं को आमंत्रित कर उन्हें विशेष रूप से पूजन के बाद भोजन कराया गया और उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर रोहिनी चौहान व सुनीता शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व है क्योंकि कन्याएं मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की प्रतीक मानी जाती हैं। इस प्रकार की पूजा न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट करती है, बल्कि समाज में नारी शक्ति के सम्मान और सम्मानजनक स्थान की भावना को भी मजबूत करती है। वहीं कीर्तन मंडली के सदस्या एकता अरोड़ा, शिवी, सपना शर्मा, ज्योति, सिमरन, चंचल, वीना, निकिता, मीनू, तनिशा, पूनम, सलोनी, शिवानी ने भी अपने-अपने विचार रखे। हरिद्वार सहित पूरे देश में आज के दिन देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। अष्टमी पूजन का यह पर्व शक्ति की आराधना और भक्ति भाव से मनाया जाता है। लोगों ने अपने-अपने घरों में विशेष पूजन कर कन्याओं को जिमा कर अपने व्रत पूरे किए।

Related Articles

Back to top button