बैग और वाटर बॉटल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे, एएसपी जितेंद्र मेहरा का सफल रहा प्रयास
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। कहते हैं जब किसी को कोई चीज मिल जाती है तो उसके चेहरे पर अलग ही मुस्कान दिखाई देती है। ऐसे ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एएसपी जितेंद्र मेहरा का प्रयास सफल रहा है। जिसमें बुधवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों को बैग और वाटर बॉटल वितरित की गई है।
वहीं जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों के पठन-पाठन का स्तर बढ़ाने एवं उद्देश्यपरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल निरंतर प्रयासरत रहते हैं।
इस संबंध में उनके द्वारा दिए गए निर्देश पर एएसपी लाइन/सदर जितेन्द्र मेहरा द्वारा सिड़कुल स्थित फिनोलेक्स कंपनी से समन्वय स्थापित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों को 500 स्कूल बैग और 700 वाटर बॉटल वितरित की गई है।
वहीं इस बाबत पर एएसपी जितेन्द्र मेहरा ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देश में फिनोलेक्स कंपनी के एचआर मैनेजर विनित कुमार, मैनेजन एडमिन संजय बडथ्वाल एवं अन्य स्टॉफ की मौजूदगी में पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग व वाटर बॉटल वितरित किए गए।
इस दौरान नया स्कूल बैग और वाटर बॉटल मिलने पर पीएमएस के छात्र-छात्राएं हंसती मुस्कुराते दिखे। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा कुल 500 स्कूल बैग व 700 वाटर बॉटल उपलब्ध कराए गए। वहीं कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पीएमएस ममता तौमर एवं अन्य विद्यालय स्टॉफ भी मौजूद रहा।