विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने लिया महंत रविन्द्र पुरी महाराज से आशीर्वाद
युवाओं को धर्म से जोड़ना चाहिए: विधानसभा अध्यक्ष
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष ऋतु खंडूरी बुधवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार में पहुंची, और उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा श्री निरंजनी पंचायती अखाड़े के सचिव मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने उन्हें मनसा देवी की चुनरी और मनसा देवी मंदिर का चित्र भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वे मानव सेवा के क्षेत्र में और कई महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल पर उतरने की चेष्टा कर रहे हैं, जिस पर ऋतु खंडूरी ने उन्हें पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया। महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में हिंदुओं के अंदर आत्म सम्मान की भावना पैदा की है, और हिंदू सशक्त हुआ है साथ ही मोदी जी ने भारतीय संस्कृति का पूरे विश्व में प्रचार किया है। वहीं ऋतु खंडूरी ने महंत रवींद्र पुरी महाराज द्वारा कोरोना कल में मानव सेवा के लिए किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि आज युवाओं को धर्म से जोड़ने की बहुत जरूरत है, युवा धर्म से विमुख हो रहे हैं जिससे समाज में कई विसंगतियां पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में सत्ता में आने के बाद हिंदू जनमानस के अंदर आत्मविश्वास पैदा हुआ है। इस अवसर पर अखाड़े के सचिव महंत राम रतन गिरी आदि मौजूद थे।