सहायक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मेहरा द्वारा रानीपुर कोतवाली का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण
बारीकी से निरीक्षण के दौरान कोतवाली में पाई गई कमियों में सुधार लाने के दिए निर्देश
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार सहायक पुलिस अधीक्षक, सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा द्वारा रानीपुर कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचने पर सलामी गार्द से सलामी दी गई। सलामी के पश्चात निरीक्षण शुरू किया गया। जिसमें कोतवाली कार्यालय, मालखाना, बैरक, भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जिसमें व्यवस्थाओं को परखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी व अन्य संबंधित को सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मेहरा द्वारा कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक एवं अपर उप निरीक्षक से वार्ता की गई वार्ता करते हुए विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए वहीं कोतवाली में आने वाले पीड़ितों की शिकायत पर ध्यान देते हुए समय से न्याय दिलाने के लिए हमारे प्रयासों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। सहायक पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मेहरा द्वारा कोतवाली के समस्त कर्मचारियों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई। व समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर रावत, उप निरीक्षक विकास रावत चौकी प्रभारी गैस प्लांट, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह चौकी प्रभार सुमन नगर, उप निरीक्षक देवेद्र पाल, उप निरीक्षक अजीत डबराल, महिला उप निरीक्षक पूजा मेहरा, महिला उप निरीक्षक प्रियंका इसराल, अ० उप निरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, अ० उप निरीक्षक अशोक कुमार, अ० उप निरीक्षक मोहन सिंह, हेड मोहर्रिर कुमपाल तोमर, कां० क्लर्क रमेश रावत, कां० अरुण कैंतुरा आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे।