हरिद्वार

पुलिस बूथ के कुछ ही दूरी पर जाम से बेहाल हुए लोग, रुक-रुक कर चली गाड़िया

न कोई मेला, न कोई वीकेंड फिर जाम कैसा, बड़ा सवाल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश पसरीचा) हरिद्वार। हरिद्वार स्थित पृथ्वीराज चौहान चौक से लेकर गैस प्लांट के पास बने पुलिस बूथ तक जाम से हाल बेलहाल हो गया।

Oplus_16908290
यातायात व्यवस्था पर सवाल ये उठता है कि न कोई मेला, न कोई वीकेंड फिर जाम सड़कों पर देखने को मिला रहा है।
Oplus_16908290
शहर में चर्चा है कि जाम की स्थित वहां देखने को मिली जहां बहादराबाद थाना ओर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकी बनी ही है। हैरत की बात तो जब देखने को मिली जब जिले के दो बड़े अधिकारी डीएम और एसएसपी की गाड़ी को भी जाम से जूझना पड़ा।
oplus_2
शहर में उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब पृथ्वीराज चौहान चौक से लेकर गैस प्लांट चौकी के पास बने पुलिस बूथ तक जाम ही जाम दिखाई दिया।
oplus_2
चर्चा है कि जाम खुलवाने को लेकर कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं दिखाई दिया।
oplus_2
वहीं कई न कई जाम की स्थित को लेकर यातायात व्यवस्था पर सवाल उठ गए है।

Related Articles

Back to top button