डिवाइन स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभावान बच्चों को वरिष्ठ समाज सेविका पूजा गुप्ता द्वारा प्रशस्त्री-पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। डिवाइन स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूल के होनहार व प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति-पत्र वितरित करते हुए कांग्रेस की पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं वरिष्ठ समाज सेविका पूजा गुप्ता ने कहा कि टीचर्स की मेहनत तथा बच्चों की लगन के परिणाम स्वरूप आज इन स्कूली बच्चों का जो बेहतर परिक्षा परिणाम आया है, वह सराहनीय है।
उन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज जितनी खुशी इन बच्चों, टीचर्स और अभिभावकों को हो रही है, उतनी ही प्रसन्नता का अनुभव मुझे भी हो रहा है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह इसी तरह पढ़े और आगे बढ़ें। स्कूल के प्रबंधक सुधीर शर्मा ने बताया कि स्कूल में जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है।
वहीं उन्हें अच्छे संस्कारों के साथ-साथ खेलकूद, कंप्यूटर, नृत्य संगीत आदि में भी इन बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा रहा है। इसअवसर पर प्रधानाचार्य संगीता गौतम, अमित राजपूत, सतीश मेहता, चंचल वाधवा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सुंदर नृत्य कलाओं ने सभी का मन मोह लिया।