हरिद्वार

हिन्दुओं पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। राष्ट्रीय बजरंग दल और हिन्दू रक्षा सेना ने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के साथ हो रही हिंसक घटनाओं की रोकथाम के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उत्पीड़न बंद करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विशाला राणा ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने संपूर्ण बंगाल को हिंसा की आग में जला दिया है। हिन्दुओं पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उचित कदम उठाने चाहिए। हिन्दु रक्षा सैना के मोती राम बाबा ने कहा कि हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे है बंगाल को हिंसा की आग में झौंका जा रहा है सरकार मुर्कदर्शक बन तमाशा देख रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाये। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को संगठित होकर ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। ज्ञापन में मांग की गई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं की सीबीआई से जांच कराई जाए और हिंसा में पीड़ित परिवारों को उचित सरंक्षण, पुनर्वास और उचित मुआवजे की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में विशाल विश्नोई, शुभम धीमान, शुभम बिष्ट, कुर्णाल उज्जवल, धीमान सागर, राजयोगेश, अकुर सैनी, मोहित सैनी, लक्की सिंह, रोहन कुमार, पवन कुमार, अतुल कुमार, विक्की शर्मा, जेकेश गिरी, धर्मेन्द्र, मोनू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button