हरिद्वार

तीर्थ नगरी हरिद्वार में सवारियों की जान को जोखिम में डाल रहे ऑटो चालक

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में परिवहन विभाग को ठेंगा दिखाते हुए ऑटो चालकों ने सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आतंक मचा रखा है। दरअसल तीर्थ नगरी हरिद्वार में भारी मात्रा में यात्रियों का आना होता है, जिसमें हरिद्वार शहर यात्रियों की सुविधा हेतु हज़ारों की संख्या में ऑटो चल रहे हैं। वहीं देखने को मिल रहा है कि सैकड़ों ऑटो जो कि परिवहन विभाग द्वारा चार सवारी पास हैं लेकिन चार सवारी पास ऑटो चालकों द्वारा अपनी जेब भरने के लालच में क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। जिस कारण आए दिन बड़ी घटनाएं होने की खबरें मिलती रहती हैं। लेकिन हरिद्वार परिवाहन विभाग सब कुछ देखते हुए भी अनजान बने रहते हैं। जबकि परिवाहन विभाग के अधिकारी हाइवे भीमगोडा मोड़ पर खड़े देखे जाते हैं उसके बावजूद उनके सामने ही कई ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर गुजरते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन ना जाने क्यों परिवहन विभाग द्वारा ऐसे ऑटो चालकों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती। वहीं हरिद्वार के ऐसे ऑटो चालकों पर कार्रवाई न करने से परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। जहां एक सीधा साधे लोगों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। वहीं ऐसे दिनभर ऑटो सड़कों पर दौड़ रहे हैं उन पर परिवहन विभाग किसी तरह से कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रहा। जिससे धड़ल्ले से ऑटो चालक सवारियों की जान को जोखिम में डालकर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। जल्द ही हरिद्वार परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों को ऐसे ऑटो चालकों की जांच कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button