रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कलां में कानून को ठेंगा दिखा रहे ऑटो रिक्शा चालक
हरिपुर कलां में सड़क पर बना डाला ऑटो स्टैंड, पुलिस कर रही नजर अंदाज: चर्चा
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड जनपद देहरादून जहां अवैध अतिक्रमण करने वालों पर जिलाधिकारी द्वारा कार्रवाई की जा रही है तो वहीं रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में सरेआम अतिक्रमण करने वाले ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा कानून का मजाक बना दिया है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां बिरला फार्म में पिछले काफी समय से आश्रम के बाहर कुछ ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा सड़क पर ही ऑटो स्टैंड बना रखा है। जिससे स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनी रहती है तो वहीं स्कूल आने जाने वाले बच्चों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार सवारी बैठाने को लेकर ऑटो रिक्शा चालक आपस में झगड़ा करते देखे जाते हैं जबकि कई बार गीता कुटीर पुलिस को सूचित किया गया है उसके बावजूद स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं चर्चा यह है कि क्या ऐसे ऑटो रिक्शा चालकों पर पुलिस क्यों मेहरबानी कर रही है। देहरादून पुलिस के उच्च अधिकारीयों को जल्द ही ऐसे ऑटो रिक्शा चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए।











