अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिवडेल स्कूल जगजीतपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन
गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के आदेशानुसार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में शिवडेल इन्टर कॉलेज जगजीतपुर, हरिद्वार में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यहाँ छात्र/छात्रओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में कला प्रतियोगिता एंव निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार की सचिव, सिमरनजीत कौर द्वारा शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश में बालिकाओं के विरूद्ध जिस तेजी से अपराधों में बढोतरी हो रही है वो एक चिन्ता का विशय है जब हम आज कुछ दिनों ही पूर्व ही नवरात्रों के अवसर पर बालिकाओं का पूजन करते है तत्काल बाद ही समाचार पत्रों में ऐसे समाचार कि 11 वर्ष की बालिका गर्भ से है तथा 14 वर्ष की बालिका का कुछ युवकों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया जो कि अत्यन्त दुख का विषय है। आज हम इन्टरनेट की दुनिया में जी रहे है हमे यह याद रखना चाहिए कि हमारी प्रत्येक वेब गतिविधि व प्रत्येक सर्च पर किसी न किसी की नजर है इसलिए हमे अनैतिक व असंवेधानिक वेब गतिविधि करने से बचना चाहिए और किसी भी संदेश का जवाब देने से पहले यह सोचना चाहिए कि हो सकता हमे संदेश भेजने वाला व्यक्ति हमे अपने जाल में फसाने का प्रयास कर रहा हो तथा बालिकाओं से सम्बन्धित अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके उपरान्त सचिव द्वारा कला प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान कु० अनुश्का नेगी, द्वितीय स्थान वंश कुमार व तृतीय स्थान शिवानी रावत को तथा निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु० नन्दनी चौहान, द्वितीय स्थान अम्बिका व तृतीय स्थान श्रष्टि अरोडा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही डा० अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, (डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान कराये जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं तथा माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, के हेल्प लाईन न0 15100 के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के चैयरमेन स्वामी शरदपूरी द्वारा शिविर में अपना विचार रखते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार वर्तमान में समाज को कानूनी रूप से शिक्षित करने का उत्कृश्ट कार्य कर रहा है समाज यदि कानूनी रूप से शिक्षित हो जाये तो अपराधों मे अवश्य ही कमी आयेगी और हम एक विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ेगे, तथा उन्होनें विद्यालय में शिविर आयोजित करने हेतु आभार व्यक्त किया गया। शिविर में प्रधानाचार्य अरविन्द बंसल, कॉडिनेटर विपिन मलिक एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहें।