गुरु शक्ति-न्याय शक्ति, ज्ञान से न्याय की ओर चलाया जायेगा जागरूकता अभियान: शचि शर्मा
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में ओर शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेशानुसार 5 से 6 सितंबर को जनपद अल्मोड़ा में शिक्षक दिवस के अवसर पर दो दिवसीय जागरूकता अभियान गुरु शक्ति-न्याय शक्ति, ज्ञान से न्याय की ओर चलाया जायेगा। जिसमें समस्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों, स्कूल, कॉलेजों आदि में जागरुकता शिविर, नुक्कड़ नाटक व पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आदि आयोजित किये जायेंगे। साथ ही पंफ्लेट, पोस्टर वितरित किये जायेंगे। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षको द्वारा बच्चों को मौलिक अधिकार और कर्तव्य, बाल अधिकार ओर संरक्षण, महिला सुरक्षा कानून, पर्यावरण संरक्षण, साइबर सुरक्षा, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम और विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत निःशुल्क कानूनी सहायता आदि विषयों के संबंध में जागरूक कर सशक्त नागरिक बनाने हेतु प्रेरित करना है। वहीं 6 सितंबर को जनपद के सर्वोत्तम शिक्षको को जिला जजी परिसर अल्मोड़ा में न्याय प्रेरणा शिक्षक के रूप में सम्मानित किया जाएगा।