रुड़की

वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत जागरूकता सभा का आयोजन, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे मौजूद

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उत्तराखण्ड में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के संरक्षण, पारदर्शिता और जनहितकारी उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए समाज में जागरूकता फैलाना था।सभा की अध्यक्षता कर रहे हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, पारदर्शिता और जनकल्याणकारी उपयोग के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। भाजपा सरकार की यह पहल केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वर्षों से वक्फ संपत्तियों पर हो रहे अवैध कब्जों और भ्रष्टाचार को समाप्त करने हेतु व्यापक सुधार की आवश्यकता है।उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने वक्फ बोर्ड की वर्तमान कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा सम्पत्तियों का डिजिटलीकरण, जीआईएस मैपिंग और कानूनी कार्रवाई के माध्यम से अवैध कब्जों को हटाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ सम्पत्तियाँ अल्पसंख्यक समुदाय की धरोहर हैं और इनका न्यायसंगत उपयोग समाज के पिछड़े, गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण में होना चाहिए।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ०मधु सिंह ने कहा कि वक्फ सुधार कोई सांप्रदायिक मुद्दा नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समावेशी विकास का विषय है। उन्होंने कहा कि समाज की हर सम्पत्ति का उपयोग राष्ट्र निर्माण के लिए होना चाहिए और हम सबका यह दायित्व है कि इसके लिए ईमानदारी से काम करें। इस्लामी विद्वान मुफ्ती वजाहत हुसैन कासमी ने वक्फ की धार्मिक और सामाजिक महत्ता पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि वक्फ का उद्देश्य न केवल धार्मिक कार्यों में सहयोग देना है, बल्कि यह गरीब, अनाथ और जरूरतमंदों के उत्थान का माध्यम भी है। अगर इसकी व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाई जाती है, तो इससे समाज का बड़ा हिस्सा लाभान्वित हो सकता है। वरिष्ठ भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि वक्फ सुधार अभियान राज्य की सामाजिक संरचना को मजबूती प्रदान करने वाला कदम है।हमारी सरकार समाज के हर वर्ग की उन्नति के लिए कृतसंकल्प है और हम ऐसे हर प्रयास का समर्थन करते हैं जो न्याय और विकास की दिशा में बढ़े।कार्यक्रम के अंत में एक संयुक्त अपील जारी की गई,जिसमें समाज के सभी वर्गों से अनुरोध किया गया कि वे वक्फ सुधार अभियान को समर्थन दें और इस प्रक्रिया को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।वक्फ सुधार जनजागरण अभियान का यह आयोजन न केवल एक नीतिगत पहल था, बल्कि एक जनांदोलन का स्वरूप भी लेता जा रहा है, जिसमें सभी धर्म, समुदाय और वर्ग के लोग समान रूप से भाग ले रहे हैं। सभा में भाग लेने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, देशराज कर्नवाल, जिला प्रभारी दान सिंह रावत, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, रानी देवयानी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रवीण संधू,अरविंद गौतम, राजपाल सिंह, मास्टर सत्यपाल, शोभाराम प्रजापति, मुनीश सैनी, सुशील त्यागी, दिनेश पंवार, सोनू धीमान, सतीश सैनी, मनोज मुंडलाना, आलोक गौतम, सौरभ गुप्ता, सावित्री मंगला, पंकज नंदा, बीएल अग्रवाल, प्रतिभा चौहान, पूजा नंदा, अनीस गौड, अफजाल अली, वरिष्ठ ओबीसी नेता चौ० धीर सिंह, अनीस अहमद, रिंकू प्रधान, राजेश सैनी, प्रिया पेंगोवाल, ममता राणा, अनिल चौधरी, सुमित अग्रवाल, बृज मोहन सैनी, देवी सिंह राणा, मुदप त्यागी, भीम सिंह, कदम सिंह, वेद टेक वल्लभ, रवि राणा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button