पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायक है बाबा भीमराव अंबेडकर: सुनील सेठी
टीबड़ी स्थित पार्क पर बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सुनील सेठी ने पुष्प अर्पित कर महान विचारक को किया नमन

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। टीबड़ी स्थित पार्क पर बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने पुष्प अर्पित कर महान विचारक को किया नमन। इस अवसर पर सुनील सेठी ने कहा कि महान विचारक, सामाजिक समरसता के शिल्पकार, संविधान निर्माता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए देश वासियों नए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए जिस प्रकार समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए अम्बेडकर जी द्वारा किया गया। संघर्ष हर पीढ़ी के लिए युगों तक प्रेरणादायी है जिसे न कभी भुला जा सकता है न भुलाया जा सकता है ऐसे महापुरुष पैदा नहीं होते बल्कि समाज की दिशा बदलने के लिए अवतरित होते है जो कुछ ऐसा करके जाते है जो भविष्य बन जाता है ऐसा ही महान कार्य करने वाले कड़े संघर्ष कड़ी मेहनत से संविधान बनाने वाले प्रेरणादायक महापुरुष को हम सभी आज नमन करते है। ओर इनसे सीख लेते है कि मानवता की सेवा सभी को एक साथ जोड़कर हर वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ना सबसे बड़ा कार्य है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद आशा सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष प्रीत कमल, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, सोनू चौधरी, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, एस के सैनी, अनिल कोरी उपस्थित रहे।