हरिद्वार

बहादराबाद पुलिस ने किया बदमाशों का एनकाउंटर, डॉ गोपाल की हत्या करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से हरिद्वार गूंज गया है। देर रात हुई बहादराबाद पुलिस की बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली ओर एक बदमाश को मौके से गिरफ्तार।किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से कलियर की ओर से कोर कॉलेज की ओर आ रहे थे संदिग्धों को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस टीम पर फायर झौंक दिया। वहीं बहादराबाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है और एक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, घायलों को सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है जहां सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि 31 जनवरी को बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात डॉक्टर गोपाल गुप्ता का शव मिला था, जो बदमाशों द्वारा मृतक डॉक्टर गोपाल को मौत के घाट उतरा दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो बदमाश मुदस्सर एवं समीर निवासीगण देवबंद उत्तर प्रदेश के पैर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है, जबकि तीसरा बदमाश अशरफ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मौके से गिरफ्तार किया गया है। ओर मृतक डॉक्टर गोपाल की मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान भी बरामद हुआ है, साथ ही सूत्र बता रहे है कि जल्द की पुलिस द्वारा खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button