नाबालिग से दुष्कर्म के ₹5000 के इनामी आरोपी को बहादराबाद पुलिस ने दबोचा
अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था नाबालिग को ब्लैकमेल, एसएसपी के निर्देश पर गठित टीम की कार्रवाई

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित एवं ₹5000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पिछले एक वर्ष से नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। मामले में वादी निवासी सिडकुल, हरिद्वार ने थाना बहादराबाद में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके 16 वर्षीय पुत्र के साथ अभियुक्त विशाल उर्फ फुकरा पुत्र सुरेश निवासी श्यामीवाला मंडावली, बिजनौर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी सिडकुल हरिद्वार ने करीब एक वर्ष पूर्व दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग को ब्लैकमेल और परेशान कर रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए गए तथा उस पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया। वहीं इस बाबत पर बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम ने निरंतर सुरागरसी और पतारसी करते हुए शुक्रवार को आरोपी विशाल उर्फ फुकरा को सलेमपुर रोड, सिडकुल हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।











