बहादराबाद पुलिस ने नशा तस्कर को दबोचा, स्कूटी से कर रहा था स्मैक की तस्करी
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को ज़मीन पर उतारने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार सख़्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थाना बहादराबाद पुलिस व ANTF की संयुक्त टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान स्कूटी से स्मैक की तस्करी कर रहे एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 26 ग्राम अवैध स्मैक, एक डिजिटल तराजू तथा तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है, स्मैक की कीमत लाखों रुपए की बताई गई है।
वहीं इस बाबत पर बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान बहादराबाद क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास मुखबिर खास की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुफरान पुत्र गफ्फार, निवासी नगला इमरती, कोतवाली सिविल लाइन रुड़की को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 26 ग्राम स्मैक के साथ नशे की बिक्री में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपी इससे पूर्व भी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। ओर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।











