हरिद्वार

कांग्रेस से मेयर टिकट के लिए बालियन परिवार की प्रबल दावेदारी

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कांग्रेस से मेयर टिकट के लिए युवा कांग्रेस नेता वरूण बालियान परिवार प्रबल दावेदार के रूप में सामने आए हैं। छात्र राजनीति से राजनीति के मैदान मे उतरे वरूण बालियान ने मेयर सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होने पर अपनी माता अमरेश देवी और पत्नि अंजू बालियान के लिए कांग्रेस टिकट की दावेदारी पेश की है। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार के शिष्य और निकट सहयोगी रहे वरूण बालियान ने कहा कि उनकी माता और पत्नि की दावेदारी को लेकर ज्वाालपुर के लोगों और युवाओं में विशेष उत्साह है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के अधिकांश निवृतमान पार्षदों, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल का समर्थन उनके साथ है। वरूण बालियान ने कहा कि उन्होंने हमेशा मजदूरो सहित हर वर्ग की लड़ाई लड़ी। कोरोना काल में लोगों को ऑक्सीजन वितरण सहित सभी जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभायी। यदि पार्टी ने मौका दिया तो निगम की सेवाओं और योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के साथ समाजसेवा के कार्यो को भी आगे बढ़ाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button