
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता की पहचान यही होती है कि नेता नहीं, बल्कि कार्यकर्ता बनकर पार्टी का कार्य करे और ये कार्य मैं कर रहा है। पार्टी ही मेरे लिए सर्वोपरि है उक्त बातें फोनिक्स के चेयरमैन, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता इंजीनियर चैरब जैन ने मीडिया को दिए गए एक साक्षात्कार में कही। उन्होंने यह भी कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है और सदैव कुछ भी ठीक नहीं रहता। संसार परिवर्तनशील है, सीधा-सीधा उनका यह यह हमला नगर विधायक पर था, जो पन्द्रह-सोलह वर्षों से नगर की राजनीति में जमे हैं। कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जितनी पढ़ाई उनकी है उतना कार्य नगर के लिए उन्होंने किया है। नगर को अब एक नए ऊर्जावान व्यक्ति की जरूरत है, नगर वासी आज विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनका निराकरण पिछले कई दशकों से नहीं हो पाया है। नगर में सबसे बड़ी समस्या जलभराव की समस्या है, इसके अलावा नगर को जाम से निजात मिले, नगरवासियों की जो मूल समस्या है उनका समाधान हो, उसके लिए पार्टी अगर उनपर विश्वास जताएगी तो वह पुरी ऊर्जा से नगर की सेवा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आज तक रुड़की में कोई ऐसा इंडोर हॉल या स्टेडियम नहीं बन पाया, जिसमें बरसात या गर्मी के दिनों में नगर के लोग कोई बड़ा आयोजन कर सकें, जिसकी मांग पिछले दसयों वर्षों से की जा रही है। नेहरू स्टेडियम में हर योजना में करोड़ो रूपये सुधार के नाम पर बजट में खर्च किये जाते हैं, मगर उसकी हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है, जो नगर के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के लिए सवालिया निशान हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनको पार्टी सेवा का मौका देगी तो रुड़की नगर को प्रदेश का ही नहीं, बल्कि देश का बेहतरीन नगर बनाने में अपना योगदान देंगे।