देहरादून

देहरादून में अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बसंत बिहार पुलिस समर्पित

जिले के बसन्त बिहार थाना पुलिस द्वारा की गई संवेदनशील पहल

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस बेहतर प्रयास कर रही है। वहीं देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशानुसार बसन्त बिहार थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में रहने वाले ऐसे सीनियर सिटीजन बुजुर्ग नागरिक जो अकेले निवास कर रहे हैं उनकी सुरक्षा एवं कुशलक्षेम जानने हेतु क्षेत्र में एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया। वहीं बसन्त बिहार थाना पुलिस द्वारा इस पहल के अंतर्गत टीम उनके द्वार पर पहुंच कर न केवल उनसे उनके हाल चाल की जानकारी ली गई, बल्कि अकेले निवास करने वाले नागरिकों को पूर्ण सुरक्षा का भी आश्वासन दिया गया। वहीं वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकताओं, स्वास्थ्य स्थिति तथा दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं को भी गंभीरता से सुना गया तथा उनके समाधान हेतु हर सम्भव सहायता का भरोसा दिया गया। वहीं पुलिस टीम द्वारा सुरक्षा जागरूकता पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। बसन्त बिहार थाना पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को निम्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें साइबर क्राइम से बचाव जैसे किसी भी तरह से अंजाम फोन कॉल, लिंक से बचने, बैंक विवरण साझा न करने, धोखाधड़ी से जुड़े आधुनिक तरीके के बारे में जागरूक किया गया वहीं घर की सुरक्षा के उपाय जैसे दरवाजे खिड़कियों की सुरक्षा, सीसीटीवी एवं अलार्म का उपयोग, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की सलाह दी गई। आपात स्थिति में त्वरित सहायता हेतु डायल 112 , साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा स्थानीय पुलिस अधिकारियों के सम्पर्क नम्बर उपलब्ध करवाए गए। पुलिस और बुजुर्गों के बीच भावनात्मक जुड़ाव की इस पहल से न केवल वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा मिला बल्कि पुलिस टीम को उनका आशीर्वाद, स्नेह और विश्वास प्राप्त हुआ। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में निवास करने वाले वरिष्ठजनों को आश्वस्त किया गया कि दून पुलिस सदैव आपके साथ है व उनकी सुरक्षा ही पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। थाना बसन्त बिहार पुलिस द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य से यह संदेश दिया गया कि उत्तराखंड मित्र पुलिस केवल कानून व्यवस्था ही नहीं बल्कि मानवता और संवेदनशीलता की भी प्रतीक है। वहीं बसंत विहार थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि क्षेत्र में अकेले निवास करने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर दून पुलिस पूर्ण रूप सजक और तत्पर है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से उनके सहयोग और सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। बसन्त बिहार थाना पुलिस द्वारा डोर टू डोर वरिष्ठजनों की सुरक्षा को लेकर बेहतर प्रयास किए जाने पर स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई।

Related Articles

Back to top button