हरिद्वार

शराब पीकर चला रहे वाहन तो हो जाएं सावधान, पुलिस की है पैनी नजर, दो दर्जन से अधिक वाहन सीज

रानीपुर कोतवाली पुलिस का ड्रिंक एंड ड्राइव पर लगातार अभियान जारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश में ड्रिंक एंड ड्राइव का अभियान राज्य के हर जिले में लगातार जारी है। सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने को लेकर राज्य के मुखिया सहित उत्तराखंड डीजीपी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश में जिले के एसएसपी के आदेश अनुसार जिले भर में ड्रिंक एंड ड्राइव का अभियान चलते ही शराब पीकर चला रहे वाहन चालकों के लिए सिर दर्द बन चुका है। वही पूर्व में हुए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है, तो वहीं ड्रिंक एंड ड्राइव के अभियान ने और तेजी पकड़ ली है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के दिशा निर्देश में लगातार ड्रिंक एंड ड्राइव का अभियान चलाया जा रहा है। जिससे सड़क हादसे पर अंकुश लगाया जा सके, तो वही रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत ड्रिंक एंड ड्राइव का अभियान लगातार चला रही है।

वही इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के अंतर्गत लगातार पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया हुआ है, जिसके चलते सड़क दुर्घटना से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर शराब के नशे में धुत वाहन चालकों पर कानूनी कार्रवाई की गई है। वहीं रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाएं, जिससे अपनी जान के साथ साथ दूसरे व्यक्ति की भी जान बचाई जा सकती है, ओर बढ़ती दुर्घटना पर भी अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि और ड्रिंक एंड ड्राइव का अभियान क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा और जो भी यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button