रुड़की

थाना भगवानपुर पुलिस कांवड़ यात्रियों की सेवा में सक्रिय

भगवानपुर में शिव भक्तों की सेवा के लिए पुलिस भी निभा रही सक्रिय भूमिका

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। कांवड़ियों के स्वागत और सेवा के लिए कई कैंप और शिविर लगाए गए हैं। जैसे ही शिवभक्त भगवानपुर की सीमा में प्रवेश करते हैं वहां के माहौल में विशेष ऊर्जा और उत्साह देखने को मिलता है। भगवानपुर के लोग अपने प्रयासों से इन कांवड़ियों की सेवा में लगे हुए हैं, भगवानपुर थाना क्षेत्र में भी कांवड़ियों की सेवा के लिए मित्रतापूर्ण व्यवहार और सेवा भावना दिखाई दे रही है। विशेष रूप से थाना प्रभारी सूर्य भूषण सिंह नेगी का एक अनूठा पहलू सामने आया है जहां जहां पर थाना प्रभारी सूर्य भूषण सिंह नेगी अपनी पुलिस टीम के साथ कांवड़ियों का स्वागत धूम धाम से करते नजर आ रहे हैं तो वहीं थाना भगवानपुर के पुलिस कर्मी कांवड़ियों को पानी की बोतलें और अन्य खाद्य सामग्री वितरित करते नजर आए। इस सेवा के माध्यम से पुलिस और जनता का समर्पण स्पष्ट दिखाई देता है जो कांवड़ यात्रा को सफल और सुखद बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। इस प्रकार की सेवा भावना और सहयोग से थाना भगवानपुर को एक विशिष्ट पहचान दिलाई है, जहां भगवानपुर पुलिस और जनता ने एक साथ मिलकर कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button