प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की भगवानपुर इकाई का हुआ शपथ ग्रहण, व्यापारी हित में कार्य करने का लिया संकल्प
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की भगवानपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह जिलाध्यक्ष व महामंत्री द्वारा रेस्टोरेंट पर कराया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंघल, नगर महामंत्री अनुराग शर्मा व नगर कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवानपुर व्यापारिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण नगर है, क्योंकि यहां पर बहुत दूर-दूर से औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई हैं और इसी के चलते यहां पर व्यापार भी एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बहुत से व्यापारी यहां पर रुड़की से आकर भी व्यापार करते हैं, इसलिए हमें सभी के हितों का ध्यान रखना होगा। उन्होंने आशा एवं विश्वास व्यक्त किया कि नए पदाधिकारी संगठन की रीति एवं नीति को ध्यान में रखते हुए संगठन हित में कार्य करेंगे एवं व्यापारियों को साथ लेकर चलेंगे। इसी क्रम में जहां-जहां व्यापार मंडल की इकाइयां गठित हो चुकी है, वहां-वहां पर शपथ ग्रहण समारोह दिसंबर अंत तक पूरा करा दिए जाएंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने नगर उपाध्यक्षों, नगर मंत्रियों, मीडिया प्रभारी, प्रचार मंत्री एवं नगर कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई, साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से हमारी भगवानपुर इकाई में पूर्व में जो नगर अध्यक्ष बनाए गए थे वह समय अभाव के कारण संगठन को समय नहीं दे पा रहे थे, जिस कारण हमें यहां पर नगर अध्यक्ष एवं नगर कोषाध्यक्ष बदलने पड़े। भगवानपुर का व्यापारी अपने आप में बहुत सक्षम है, परंतु कुछ समस्याएं बाजार को लेकर आती हैं। बाजार में जाम की स्थिति अक्सर बनी रहती है, जिस कारण व्यापारियों को बड़ी दिक्कतें आती हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि आज ऑनलाइन व्यापार हमारे व्यापारी भाइयों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गया है, लेकिन हमें इस समस्या का समाधान सबसे पहले अपने घर से करना होगा। हमें शपथ लेनी होगी कि हम कोई भी सामान की खरीदारी ऑनलाइन नहीं करेंगे, क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि जिसकी मोबाइल की दुकान है, वह कपड़ा ऑनलाइन मांगता है और कपड़े की दुकान वाला मोबाइल ऑनलाइन मांगता है। यह इस बाजार के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है। हमें पूर्ण रूप से ऑनलाइन का बहिष्कार करना होगा, ताकि हम दूसरों को भी इसके लिए कह सकें। इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और साथ ही यह भी हिदायत दी कि हर हफ्ते एक बैठक व्यापार मंडल के पदाधिकारी की एवं माह में एक बैठक जिला पदाधिकारी के साथ की जाए, ताकि व्यापारियों की समस्याओं का पूर्ण रूप से समाधान हो सके। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रमोद रस्तोगी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंघल, नगर महामंत्री अनुराग शर्मा एवं नगर कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल ने कहा कि संगठन ने हमें जो जिम्मेदारी देकर हम पर विश्वास जताया है, हम उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।हम व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर समय उनके साथ तैयार रहेंगे। इस दौरान जितेंद्र अग्रवाल, उस्मान, ताहिर एवं दुर्गेश ने उपाध्यक्ष पद की, कमल अग्रवाल, शुभम शर्मा, रोहित अग्रवाल, प्रवेश व सुफियान ने मंत्री पद की, ऋषभ अग्रवाल ने मीडिया प्रभारी, मयंक अग्रवाल ने प्रचार मंत्री एवं विशाल अग्रवाल, विकास धीमान और अनमोल वर्मा ने सदस्य पद की शपथ ली।











