लक्सर

लक्सर में बिजली के पोल को लेकर विभाग व ग्रामीण आमने सामने, पुलिस बल मौके पर

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के शेखपुरी गांव में आज पेय जल विभाग द्वारा बनाये गए ओवरहैड टैंक तक बिजली की लाईन बनाने के लिये जैसे ही विद्युत विभाग की टीम गांव में पहुँची, तो कुछ लोग सामने आ खड़े हुए इन लोगो का कहना है कि बिजली की तारें हमारे घरों के ऊपर से गुजर रही है यह लाईन नही बनाने दी जाएगी। वहीं मौके पर ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि ओवरहेड टैंक तक बिजली की जो लाइन पहुंचाई जा रही है वह लाइन हमारे घरों के ऊपर से होकर गुजर रही है जिससे हमें और हमारे छोटे-छोटे बच्चों को खतरा बना हुआ है, जिसकी शिकायत हम कई बार विभागीय अधिकारियों सहित उपजिलाधिकारी तक कर चुके हैं हमें आश्वासन दिया गया थ, कि यह लाइन हटा दी जाएगी लेकिन आज विद्युत विभाग अपने प्रशासनिक अमले के साथ लाइन बनाने पहुंच गया है हमें इसके लिए चाहे अपनी जान तक देनी पड़े लेकिन हम विद्युत की यह लाइन अपने घरों के ऊपर से नहीं जाने देंगे। वहीं इस बाबत पर विद्युत विभाग के एसडीओ अमीचंद से मामले को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि पेयजल विभाग द्वारा शेखपुरी गांव में एक टंकी का निर्माण किया गया है जिसके लिए विद्युत लाइन बनाई जानी है जिसका एस्टीमेट जमा कर दिया गया है, विद्युत लाइन का नक्शा पास हो चुका है यहां पहले से ही विद्युत लाइन बनी हुई है, उन्हीं पोल पर एक और तार बांधा जाना है जिसे लेकर ग्रामीण नाराज हैं ग्रामीणों का कहना है की तार नहीं बांधने दिया जाएगा ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button