हरिद्वार

आनंद भैरव जूना अखाड़ा में मनाई गई भैरव अष्टमी 11 दिवसीय महायज्ञ संपन्न

1100 नारियलों से हुआ श्री आनंद भैरव महाभिषेक, पूरी सृष्टि के कोतवाल हैं श्री आनंद भैरव: श्री महंत हरी गिरी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज सिद्ध पीठ श्री आनंद भैरव जूना अखाड़े में धूमधाम के साथ भैरव अष्टमी मनाई गई इस अवसर पर 11 दिवसीय महायज्ञ संपन्न हुआ और पूर्णाहुति की गई इस अवसर पर श्री आनंद भैरव महा अभिषेक 1100 नारियलों से संपन्न किया गया। इस अवसर पर रात्रि जागरण का आयोजन भी किया गया और कल शुक्रवार को भैरव अष्टमी का भंडारा श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा के श्री आनंद भैरव मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विश्व शांति महायज्ञ की पूर्णाहुति अखाड़े के मुख्य संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरि गिरि महाराज ने की। इस अवसर पर श्री महंत हरी गिरी महाराज ने कहा कि आनंद भैरव की कृपा जिस पर हो जाए उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है और आनंद भैरव देवताओं के कोतवाल हैं और सृष्टि की रक्षा करते हैं। इस अवसर पर अखाड़ा के वरिष्ठ अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि महाराज, सभापति महंत मोहन भारती महाराज, महंत भास्कर पुरी महाराज, महंत महेश पुरी महाराज, महंत देवानंद गिरी महाराज, महंत केदारपुर महाराज, महंत पशुपति गिरी महाराज, महंत महाकाल गिरि महाराज, महंत वशिष्ठ गिरी महाराज थानापति महंत राम मनोहर पुरी महाराज आदि उपस्थित थे। आज सुबह आनंद भैरव का अभिषेक किया गया और उन्हें फूलों से सजाया गया तथा मंदिर की रंगीन गुब्बारों और फूलों की मालाओं से सजावट की गई श्री भैरव जी के अभिषेक का कार्य पुजारी भास्कर पुरी पुजारी विमल देवगिरी ने संपन्न कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भैरव बाबा के दर्शन किए और प्रसाद चढ़ाया।

Related Articles

Back to top button