हरिद्वार

नगर के विकास हेतु सटीक निर्णय लेने का समय: रजत चौहान

लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर लें भाग: मानसी चौहान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव के लिए हरिद्वार में सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह अधिकांश मतदान केंद्रों में महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई। महिला मतदाताओं का कहना था कि पहले मतदान कर लें उसके बाद घर के अन्य कामकाज करेंगी। वहीं नगर निकाय चुनाव में उत्साहपूर्वक अपने नागरिक कर्त्तव्य का निर्वहन किया। वहीं राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र हरिद्वार की गूंज, HKG न्यूज पोर्टल के प्रधान सम्पादक रजत चौहान ने अपनी धर्मपत्नी मानसी चौहान शिवलोक कॉलोनी वार्ड न० 16 के पोलिंग बूथ में पहुँचकर अपना मतदान किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है कि हर व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कहा यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने नगर के विकास के लिए सटीक निर्णय लें और अपने वोट से समाज के लिए अच्छे नेतृत्व का चयन करें। वहीं दूसरी ओर मानसी चौहान ने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें, ओर अधिक से अधिक मतदान करें, मेरा वोट मेरा अधिकार।

Related Articles

Back to top button