हरिद्वार

कुंभ मेला अधिकारी से मिले भारतीय किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारी

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के पदाधिकारियों ने कुंभ मेला अधिकारी सोनिका से भेंट वार्ता कर कुंभ निधि से उपनगरी ज्वालापुर में विकास कार्य कराने की मांग की है। भेंट वार्ता के दौरान राष्ट्रीय महासचिव इरशाद अली एवं प्रदेश अध्यक्ष हाजी इरफान अली भट्टी ने कहा कि कुंभ के विकास कार्यों में उपनगरी ज्वालापुर को भी सम्मिलित किया जाना चाहिए। ज्वालापुर का विकास होगा तो क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्राप्त हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर क्षेत्र के लोग सीवर, पेयजल लाईनों में लीकेज आदि समस्याआंें से जूझ रहे हैं। पुरानी हो चुकी सीवर लाईनों को बदला जाए। ज्वालापुर को भूमिगत विद्युत लाइन की सुविधा प्रदान की जाए। जर्जर हो चुकी सड़कों का निर्माण कराया जाए। इस दौरान जुल्फिकार अंसारी व एजाज अली भट्टी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button