हरिद्वार

भारतीय किसान यूनियन चौधरी का हुआ किसान सम्मेलन, सैंकड़ों लोगो ने ली सदस्यता

शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज़ सलमानी) हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन चौधरी का एक प्रोग्राम ज्वालापुर में आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद राठी ने की
व संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता जीशान कुरैशी व समाजसेवी तस्लीम क़ुरैशी के द्वारा किया गया। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चौधरी इमरान मलिक ने प्रोग्राम में आए मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन चौधरी के राष्ट्रीय संरक्षक शांत प्रकाश जाटव का बड़ी धूम धाम से स्वागत किया। वही शांत प्रकाश जाटव ने किसान व मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा हमारा संगठन भारतीय किसान यूनियन चौधरी किसान व मजदूरों को सरकार से आई हर योजना का लाभ दिलाने का काम कर रहा ओर हमेशा करता रहेगा
और कहा भारतीय किसान यूनियन चौधरी राष्ट्रवादी संगठन है यह संगठन देश के हित में काम करेगा, और हर पीड़ित को हर मजबूर को उनका हक व उनकी समस्याओं का समाधान कराने का काम करेगा तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद राठी ने कहा भारतीय किसान यूनियन चौधरी सर्व समाज का संगठन है तो वहीं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलबाहर ने शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा अगर कोई भी विभाग किसान या मजदूर आदि लोगो का शोषण करता हैं तो भारतीय किसान यूनियन चौधरी गांधी वाला विरोध कर उस विभाग को सबक सिखाने का काम करेगा।उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चौधरी इमरान मलिक ने कहा उत्तराखंड सरकार जो योजनाए किसान व मजदूरों के लिए देती है उन्हे विभाग के संबंधित अधिकारीयो से मिलकर जमीन पे लाने का काम भारतीय किसान यूनीयन चौधरी करेगा।अन्य सभी वक्ताओ ने अपने विचार रखे ओर सेंकड़ों लोगो को सदस्यता ग्रहन कराई गयी। इस मोके पर संगठन के संस्थापक सरताज राणा, भारतीय जानता मजदूर संघ की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदप्ती, उत्तराखण्ड प्रदेश सचिव हारून मंसूरी, क़ानूनी सलाहकार विकास कुमार जैन, हरिद्वार शहर महामंत्री तोफ़िक मलिक,हाजी शाहीन मंसूरी, सब्ज़ी मंडी हरिद्वार के प्रधान इमरान मंसूरी, लव कुमार दत्ता, रिज़वान मलिक, गुलबहार क़ुरैशी, चौधरी मुस्तफ़ा ख़्वाजा, मुन्ना क़ुरैशी, मोबीन क़ुरैशी, मुन्ना सलमानी, सफ़ी सलमानी, अल्ताफ़ सलमानी, अब्दुल रहीम सलमानी, लियाक़त मलिक, समीर राजा, विक्की सलमानी, मंसूर सलमानी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button