हरिद्वार

भारतीय किसान यूनियन चौधरी ने पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24 7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन चौधरी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी इमरान मलिक व यूनियन के पदाधिकारीयो और मदरसा ज्वालापुर अरबिया दारुल उलूम रशिदिया के संरक्षक मौलाना मुहम्मद आरिफ क़ासमी ने साथ मिलकर छायादार व फलदार पौधे लगाकर वातावरण को हराभरा रखने की शपथ ली। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन चौधरी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी इमरान मलिक व मौलाना मुहम्मद आरिफ क़ासमी ने कहा कि आज तेजी से वातावरण खराब होता जा रहा है, जिसका कारण पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई है। हम सभी को मिलजुलकर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। पेड-पौधे हमें जिंदा रहने के लिये आक्सीजन प्रदान करते है। जो हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। पेड़-पौधे वातावरण को हराभरा रखने में सहायक साबित होते है। बिना पेड़ पौधों के इसान के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आज पेड़ पौधों के कम होने के कारण बरसात कम हो गई है, जिस कारण नदियां सूख रही है। ग्लेशियर गर्मी के कारण पिघल रहे है, जो वातावरण के लिए ठीक नहीं है। हमें खाली पड़ी अपनी भूमि पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर वातावरण को बनाए रखने में अपना सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर मौजूद रहे मुक्तियार सलमानी, मौलाना साजिद, मास्टर साजिद, कारी उस्मान, गुलबहार सलमानी, सुल्तान उर्फ़ विक्की, अमजद सलमानी, सोनू सलमानी, जाहिद सलमानी, सरफ़राज सलमानी, शाहबाज़ सलमानी, फिरोज सलमानी, समीर मलिक, रिज़वान मलिक, मोहम्मद नाज़िम।

Related Articles

Back to top button