हरिद्वार

भारतीय किसान यूनियन चौधरी ने सरकार से बड़ी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा

शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सौंपा ज्ञापन इस दौरान भारतीय किसान यूनियन चौधरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद राठी एवं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलबहार काफी नाराज नजर आए महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए यह ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय किसान यूनियन चौधरी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की घटना को देखकर यह लगता है कि कहीं भी महिला सुरक्षित नहीं है गैंगरेप अपराधी खुले घूम रहे हैं, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई चाहे वह कोलकाता कांड हो या रुद्रपुर कांड हो इस तरह के अपराध देखकर दिल बड़ा दुखी होता है हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे दरिंदों पर तत्काल कार्रवाई हो उनको फांसी की सजा हो और आगे से कोई भी दरिंदा इस तरह की घोर अपराध ना कर सके। सरकार को इस पर कठोर कानून लागू करना चाहिए हम मांग करते हैं महामहिम राष्ट्रपति जी से बलात्कारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाइयों एवं फांसी की सजा हो हर स्कूल कॉलेज अस्पतालों में बेटियों की सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती की जाए ताकि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ वाली घटना ना हो। जिला मेरठ और रुड़की के बीच एक एम्स लेवल का अस्पताल बनाया जाए रुकी हुई वर्धा एवं विधवा पैशन तत्काल खातों में डलवाई जाए। किसानों के कर्ज माफ किया जाए किसानों की फसलों में इस्तेमाल होने वाली खाद्य सामग्री पर 50% सब्सिडी दी जाए। प्राइवेट स्कूलों में डबल रेट से दी जा रही कॉपी किताबें एवं ड्रेस ऐसे स्कूलों की जांच कर कॉपी किताब ड्रेस सामान्य मूल्य पर दिलाया जाए ताकि गरीब छात्र-छात्राओं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके और भी बहुत सी ऐसी मुख्य मांगों को लेकर जिला अधिकारी के द्वारा महामहिम के नाम यह ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर उपस्थित रहे भारतीय किसान यूनियन चौधरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद राठी, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलबहार, राष्ट्रीय प्रवक्ता जीशान कुरैशी, राष्ट्रीय सचिव जाहिद त्यागी, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चौधरी इमरान मलिक, प्रदेश प्रवक्ता शकील राणा व सेंकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button