लक्सर

अवैध खनन के खिलाफ फिर की भिक्कमपुर चौकी पुलिस ने कार्यवाही

अवैध खनन से लदे आधा दर्जन वाहनों को किया सीज, मचा हडकंप

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर की भिक्कमपुर चौकी पुलिस ने अवैध खनन से लदे वाहनो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आज फिर दर्जनों भर वाहनों को सीज किया है। लक्सर एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए जिले भर के सभी थाना चौकी प्रभारियो को सख्त निर्देश दिये गए है। उन्होंने बताया एसएसपी के निर्देशो के अनुपालन में लक्सर सीओ मनोज कुमार ठाकुर द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन की धर पकड़ के लिए कोतवाली प्रभारी राजीव रोथाण को निर्देश दिये गये जिस पर कोतवाली प्रभारी द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उन्होंने ने बताया पुलिस की गठित द्वारा भोगपुर क्षेत्र में अवैध खनन से लदे ओवरलोड वाहनो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन डम्परो सहित तीन टैक्टर ट्रालियों को अवैध खनन में सीज किया गया है। जिसकी रिपोर्ट अलग से उपजिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। पुलिस टीम में भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल, अ०एस आई बालाराम जोशी, हैड कांस्टेबल बलविंदर सिंह, कांस्टेबल ध्वज वीर,कांस्टेबल जयपाल सहित कांस्टेबल हरदयाल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button